मुजफ्फरनगर: मशीन की चपेट में आकर मजदूर की दर्दनाक मौत, ठेकेदार पर फूटा गुस्सा

जानसठ क्षेत्र के गांव निराना स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। काम के दौरान पेपर रोल मशीन में फंसने से 41 वर्षीय मजदूर नौमान की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, जिन्होंने मिल परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और ठेकेदार के साथ झड़प हो गई।

काम के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल में गई जान

ग्रामीण निराना निवासी नौमान पुत्र इमरान पिछले कई वर्षों से पास की पेपर मिल में मजदूरी कर रहा था। रविवार रात जब वह मिल में काम कर रहा था, उसी दौरान पेपर रोल मशीन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ठेकेदार शाहरुख, जो सालारपुर गांव का निवासी है, उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर गया, जहां इलाज के दौरान नौमान की मौत हो गई।

हंगामा और विरोध, पुलिस ने संभाला मोर्चा

सोमवार सुबह जब यह खबर गांव में पहुंची, तो परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मिल परिसर पहुंचे। उन्होंने नौमान की मौत को संदिग्ध बताते हुए हंगामा किया और ठेकेदार शाहरुख के साथ मारपीट भी की। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिस पर सिखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मुआवजे पर सहमति

हादसे के बाद मिल प्रबंधन और गांव के गणमान्य लोगों के बीच बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम प्रधान अय्यूब अंसारी, पूर्व प्रधान इस्तखार, सहकारी समिति के डायरेक्टर मरगूब और मिल मालिक दीपक बंसल मौजूद रहे। बातचीत के बाद यह तय हुआ कि मृतक नौमान के परिजनों को 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here