मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुड़कली तालाब अली गांव में शुक्रवार को दो मासूम बच्चों की दर्दनाक हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस जघन्य वारदात की सहआरोपी और बच्चों की मां मुस्कान को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान और जुनैद आपस में रिश्तेदार हैं और पहले से प्रेम संबंध में थे। दोनों निकाह करना चाहते थे, लेकिन जुनैद ने मुस्कान के दो बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया। इसी कारण दोनों ने मिलकर मासूमों को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
गुरुवार को जुनैद जहरीला पदार्थ और रसगुल्ले लेकर गांव पहुंचा। मुस्कान ने जहरीली गोलियां रसगुल्लों में भर दीं और अपने चार वर्षीय बेटे अरहान और एक वर्षीय बेटी अनाया को खिला दिए। कुछ ही देर में दोनों की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मुस्कान मूल रूप से ककरौली थाना क्षेत्र के तेवड़ा गांव की रहने वाली है। उसका विवाह मजदूरी करने वाले वसीम से हुआ था, जो अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था। इसी दौरान मुस्कान का फिर से जुनैद से संपर्क हुआ और दोनों ने साथ रहने की योजना बनाई।
हत्या के बाद से फरार चल रहे जुनैद को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की थीं। अब उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह वारदात के बाद करीब एक घंटे तक घर में ही मौजूद रहा था।
इस बीच, मुस्कान का लापता मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर रही है ताकि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। साथ ही यह भी जांच जारी है कि जहरीला पदार्थ कहां से लाया गया था।
यह घटना क्षेत्र में सनसनी का कारण बनी हुई है और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं कि एक मां ने अपने प्रेमी के लिए अपने ही बच्चों की जान ले ली।