मुजफ्फरनगर: चार दिन बाद तालाब की झाड़ियों में मिला मासूम अवि का शव, गांव में छाया मातम

मुजफ्फरनगर। शेरनगर गांव में रविवार सुबह बारिश के दौरान खेलते समय फिसलकर तालाब में डूबे तीन वर्षीय अवि उर्फ अभय का शव बुधवार को चौथे दिन तालाब की झाड़ियों में फंसा मिला। जैसे ही मासूम का शव घर लाया गया, परिवार में कोहराम मच गया। मां ज्योति बेटे के शव से लिपटकर बेसुध हो गईं। पिता राहुल और परदादा प्रकाशा की आंखों से अश्रुधारा बह निकली। शव को छूते समय दोनों के हाथ कांप रहे थे।

पिछले चार दिनों से गोताखोर और बचाव टीमें बच्चे की तलाश कर रही थीं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में ग्राम प्रधान इकराम अंसारी द्वारा बुलाए गए मछुआरों की टीम ने मंगलवार दोपहर से खोज अभियान शुरू किया। झाड़ियों की सफाई करते समय बुधवार शाम करीब पांच बजे बच्चे का शव झाड़ियों में फंसा मिला।

शव मिलने के बाद उसे तालाब किनारे मौजूद परिजनों को सौंपा गया। घर पहुंचने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों ग्रामीण शोक व्यक्त करने पहुंचे। इसके बाद शव को रामलीला मैदान ले जाया गया, जहां ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन किए। लगभग एक घंटे बाद पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का प्रयास
ग्राम प्रधान इकराम अंसारी ने बताया कि सरकारी गोताखोरों की टीमें वापस लौटने के बाद उन्होंने निजी स्तर पर 20 मछुआरे बुलवाए। तालाब में सफाई कर झाड़ियों को हटाया गया, जिससे बच्चे का शव ढूंढा जा सका। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से मिलकर पीड़ित परिवार के लिए चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कराई गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण
रविवार सुबह तेज बारिश हो रही थी। शेरनगर निवासी राहुल का तीन साल का बेटा अवि बारिश में खेलते समय फिसलकर नाले में गिर गया। यह नाला गांव के तालाब में जाकर मिलता है, जिसके चलते बच्चे की तालाब में तलाश की जा रही थी।

एक अन्य हादसे में वृद्ध की मौत
बुधवार शाम महावीर चौक स्थित सर्विस क्लब के पास नाले में 55 वर्षीय ऋषिपाल का शव मिला। वह वहलना गांव के निवासी थे और शराब पीने के आदी थे। पुलिस के अनुसार, वह पुलिया पर बैठे थे और नशे की हालत में गिरने से उनकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here