नावला के पराग जैन बने रॉ के नए प्रमुख, 1 जुलाई से संभालेंगे जिम्मेदारी

मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार ने पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। मौजूदा प्रमुख रवि सिन्हा का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद 1 जुलाई 2025 से पराग जैन रॉ की कमान संभालेंगे और यह पद दो वर्षों तक उनका रहेगा।

पराग जैन का पैतृक गांव मंसूरपुर थाना क्षेत्र का नावला है, जो मुजफ्फरनगर में स्थित है। उनके परिवार के सदस्य अभी भी मुजफ्फरनगर में व्यापार से जुड़े हैं। इस बड़ी उपलब्धि पर उनके परिवार और जैन समाज में खुशी और गर्व की लहर है।

पराग जैन का जन्म नावला में हुआ, लेकिन उनके पिता विरेंद्र जैन की नौकरी आईआईटी कानपुर में होने के कारण परिवार कानपुर स्थानांतरित हो गया। उनकी पत्नी सीमा जैन भी पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।

पराग जैन ने अपने करियर में पंजाब के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें चंडीगढ़ में एसएसपी और लुधियाना में डीआईजी का पद शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने कनाडा और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान उन्होंने आतंकवाद विरोधी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ऑपरेशन सिंदूर में भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए पराग जैन का चयन सरकार की ओर से उनकी काबिलियत और अनुभव को मान्यता माना जा रहा है। मुजफ्फरनगर के लिए यह गौरव की बात है कि एक स्थानीय निवासी राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी की कमान संभालेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here