मुजफ्फरनगर। चित्रकूट जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के पुराने वाहन चालक मोहम्मद सद्दाम को पूछताछ के लिए पुलिस ने नोटिस भेजा है। जांच में सामने आया है कि जब राणा मुजफ्फरनगर जेल में बंद थे, उस दौरान एक मोबाइल नंबर से कई बार सद्दाम के नंबर पर कॉल की गई। जानकारी के अनुसार, वह सिम जो सद्दाम की आईडी पर जारी हुआ था, किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उपयोग में लाया जा रहा था।
इस मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस पहले ही लगभग सात लोगों से पूछताछ कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि जीएसटी विभाग द्वारा राणा स्टील पर छापेमारी के दौरान शाहनवाज राणा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनके खिलाफ जीएसटी चोरी, जेल में मोबाइल रखने और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हुए।
जब्त किए गए मोबाइल में उपयोग हुए सिम कार्ड की धोखाधड़ी में राणा के समधी और पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी भी जेल में बंद हैं। फिलहाल शाहनवाज राणा गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में हैं, जबकि अन्य मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। सिम कार्ड फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस अब उनके करीबियों पर निगरानी बढ़ा रही है।
पूर्व विधायक से जेल में रहते हुए की गई बातचीत को लेकर पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अब नई मंडी पुलिस ने राणा के करीबी रहे वाहन चालक मोहम्मद सद्दाम, निवासी कसेरवा थाना शाहपुर, को नोटिस भेजकर बयान के लिए तलब किया है। फिलहाल सद्दाम यह नौकरी छोड़ चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेल में रहते हुए शाहनवाज राणा से संबंधित नंबर पर सद्दाम की आईडी से खरीदे गए सिम का इस्तेमाल कई बार हुआ। पुलिस यह जानना चाहती है कि उन बातचीतों में क्या चर्चा हुई थी। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने पुष्टि की कि मोहम्मद सद्दाम को बयान हेतु नोटिस भेजा गया है।