कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, 79 किलोमीटर रूट का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने की दिशा में प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह ने करीब 79 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मुजफ्फरनगर बॉर्डर से लेकर कैराना होते हुए हरियाणा सीमा तक यात्रा मार्ग की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 9 जुलाई तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

डीआईजी ने कहा कि यात्रा की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए मार्ग पर चौबीसों घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सावन मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर विभिन्न हिस्सों की ओर लौटते हैं, ऐसे में व्यापक प्रबंधन आवश्यक है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविरों की संभावित जगहों, सड़क की स्थिति और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नहरों और स्नान स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि किसी तरह की डूबने की घटना न हो। साथ ही सड़क हादसों को रोकने के लिए भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया।

इस अवसर पर डीआईजी के साथ एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा, एसपी शामली राम सेवक गौतम, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here