मुजफ्फरनगर। चहुंओर जैन धर्मावलंबियों पर अत्याचार की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी होने के विरुद्ध चार दिवसीय विरोध प्रदर्शन के तहत जैन समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एक मांग पत्र सांसद हरेंद्र मलिक को सौंपा। सांसद हरेंद्र मलिक ने जैन समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह जैन समाज के साथ है व सरकार इसी प्रकार अनदेखी करती रही तो समाज के अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक भी लड़ी जायेगी। जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि सरकार जैन समाज के साथ हो रहे अत्याचार व अन्याय के विरुद्ध कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है व जैन समाज उपेक्षित महसूस कर रहा है। संबोधित करने वालो में प्रदीप जैन, नितिन जैन मोंटू, अश्वनी जैन, अखिलेश जैन, आशीष जैन रहे। ज्ञापन देने वालो में अश्वनी जैन, अनुज जैन, पुनीत जैन, सिद्धांत जैन, अखिलेश जैन, अशोक जैन, अश्वनी जैन, मुकेश जैन, अशोक जैन, स्वदेश जैन,अमित जैन मौजूद रहे।