मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड से संबंधित सरकार बनाम ब्रजकिशोर मामले में बचाव पक्ष ने अदालत में अपनी दलीलें पेश करना आरंभ कर दिया है। इस पर सुनवाई जारी रखते हुए न्यायालय ने अगली तारीख 23 मई तय की है। वहीं सरकार बनाम एसपी मिश्रा प्रकरण में सुनवाई नहीं हो सकी, जिसके चलते इस मामले की सुनवाई भी अब 23 मई को होगी।
गौरतलब है कि 1 अक्तूबर 1994 की रात पृथक उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे आंदोलनकारियों को रामपुर तिराहे पर पुलिस ने रोक दिया था। इस दौरान पुलिस फायरिंग में सात आंदोलनकारियों की मृत्यु हो गई थी, साथ ही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप भी सामने आए थे।
उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने इस प्रकरण में सात मामले दर्ज किए थे। वर्तमान में सरकार बनाम एसपी मिश्रा और सरकार बनाम ब्रजकिशोर मामलों की सुनवाई एसीजेएम प्रथम देवेंद्र फौजदार की अदालत में चल रही है। उत्तराखंड संघर्ष समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग वर्मा ब्रजकिशोर मामले में बचाव पक्ष की पैरवी कर रहे हैं।