संगीत सोम ने हिंदुओं से की एकजुट होने की अपील, अखिलेश को बताया मुगल वंशज

मुजफ्फरनगर में आर्य समाज मंदिर में आयोजित संयुक्त हिंदू मोर्चा के कार्यक्रम में भाजपा के नेता संगीत सोम ने विवादास्पद टिप्पणी की। पूर्व विधायक सरधना ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्हें मुगल शासकों का वंशज बताया।

कार्यक्रम के दौरान, संगीत सोम ने हिंदू नेताओं और कार्यकर्ताओं को तलवारें भेंट कीं और हिंदुओं से जातिगत भेदभाव को छोड़कर एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि नेता जातिगत भेदभाव फैलाने का प्रयास करेंगे, लेकिन हिंदुओं को एकजुट रहना जरूरी है।

तलवार वितरण को लेकर उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए तलवारें हर हिंदू के घर तक पहुंचेंगी। उन्होंने हिंदूवादी संगठनों से ऐसे आयोजन जारी रखने का आग्रह किया और कहा कि तलवार रखने के लिए कोई लाइसेंस नहीं चाहिए।

पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए, सोम ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना का बदला भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करके लिया है और जल्द ही पाकिस्तान को भी समाप्त किया जाएगा, ऐसा उनका दावा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here