कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा कड़ी, शिविरों में पहचान पत्र और सीसीटीवी अनिवार्य

मुजफ्फरनगर में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त किया जा रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय सिंह वर्मा ने कांवड़ सेवा शिविरों के आयोजकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए।

एसएसपी वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिविर संचालकों को स्वयं के साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। साथ ही, भोजन तैयार करने वाले रसोइयों को भी पहचान पत्र साथ रखना होगा। सभी शिविरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। विशेष रूप से रसोई क्षेत्रों में निगरानी को प्राथमिकता दी जाएगी।

एसएसपी ने दोपहर 3:30 बजे जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आशंका जताई कि यात्रा के दौरान राष्ट्रविरोधी तत्व भी भिन्न रूपों में घुसपैठ का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में शिविरों में पहचान सुनिश्चित करना आवश्यक है।

हाल ही में सामने आए होटल और ढाबों के नाम से जुड़े विवाद और स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा इस संबंध में उठाए गए मुद्दों के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here