विदेश में नौकरी का झांसा देकर भेजा आबूधाबी, ठगी का मामला दर्ज

मुज़फ्फरनगर। विदेश में आकर्षक नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक और उसके परिवार से दस लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित युवक को जब आबूधाबी भेजा गया, तब जाकर सच्चाई सामने आई कि उसे नौकरी के बजाय टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया है। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ तितावी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

तितावी थाना क्षेत्र के ढिंढावली गांव निवासी भारतवीर ने शिकायत में बताया कि लिब्बरहेड़ी गांव के धीर सिंह और उसके दो बेटे विक्रांत और शिवम ने दावा किया था कि वे उसके बेटे आर्यन को विदेश में अच्छी नौकरी दिला सकते हैं, जहाँ उसे हर महीने डेढ़ लाख रुपये का वेतन मिलेगा। इस प्रक्रिया में कुल 12 लाख रुपये का खर्च बताया गया।

आरोप है कि परिवार ने आरोपियों के खातों में करीब साढ़े नौ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपियों ने कुछ दिन बाद आर्यन को आबूधाबी भेज दिया, लेकिन वहां पहुंचने पर आर्यन को पता चला कि उसे नौकरी के वीजा पर नहीं, बल्कि टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया है। जब उसने संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपियों से कोई बात नहीं हो सकी।

वापसी के बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर तितावी थाने में धीर सिंह, विक्रांत और शिवम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here