मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एक फार्महाउस में रविवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी एकता मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सदस्यता अभियान को गति देना और समाज में जागरूकता फैलाना रहा। इस अवसर पर पाल समाज के प्रमुख चेहरों में शामिल शिवकुमार पाल सहित अनेक लोगों ने पार्टी की सदस्यता लेकर संगठन से जुड़ाव व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह और राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने दीप प्रज्वलन कर की।
इस आयोजन में पाल समाज से जुड़ी बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। सभी ने सामाजिक न्याय, आत्मसम्मान और राजनीतिक भागीदारी को लेकर एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया।
अखिल भारतीय पाल महासभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पाल ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए संगठन की विचारधारा के साथ जुड़ने की घोषणा की। उनके साथ समाज के सैकड़ों लोगों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई और एकता का परिचय दिया।
शिवकुमार पाल ने कहा कि वह समाज, जिसकी मेहनत से देश आगे बढ़ता है, उसकी आवाज लंबे समय से अनसुनी की गई है। अब समय आ गया है कि वह आवाज बुलंद हो।
इस कार्यक्रम में विनय रतन सिंह, कमल सिंह वालिया, जगदीश पाल, रोबिन पाल, नरेंद्र फौजी, दिनेश पाल, धर्मपाल, किरण पाल, मोहित, मनोज पाल, दुष्यंत पाल, हर्ष पाल, मनीष पाल, विकास पाल, श्यामलाल पाल, यशपाल राणा, अरुण पाल और राजवीर पाल समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।