नया स्थान चुनें दुकानदार, सुविधा प्रशासन की जिम्मेदारी

मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन के आदेश पर टाउन हाल रोड पर लगने वाला चाट बाजार को बंद कर दिया गया है। डीएम के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप बुधवार को नगर पालिका पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों के साथ वार्ता की। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट और ईओ ने उक्त दुकानदारों को चाट बाजार लगाने के लिए चार स्थान दिखाए है। जिनमें से दुकानदारों को जगह चिन्हित करनी है। चाट बाजार के लिए जगह चिन्हित होने पर प्रशासन के द्वारा मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी। टाउन हाल रोड पर बुधवार को आठवें दिन भी दुकानदारों का धरना जारी रहा है। डीएम के आश्वासन के बाद भी दुकानदार धरने पर बैठे हुए हैं। बुधवार को डीएम उमेश मिश्रा के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप दुकानदारों से वार्ता करने के लिए नगर पालिका पहुंचे। नगर पालिका ईओ के कार्यालय में नगर मजिस्ट्रेट और दुकानदारों के बीच वार्ता हुई है। नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि टाउन हाल रोड पर चाट बाजार नहीं लगेंगा। दुकानदारों को चाट बाजार लगाने के लिए जानसठ पुल, गांधी कालोनी पुल, साई धाम के सामने और कम्पनी बाग के बाहर जगह दिखाई गई है। अब दुकानदार इनमें से जगह चिन्हित करते हुए जानकारी देंगे। इसके बाद चाट बाजार के लिए दुकानदारों को मूलभूत सुविधाए दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here