मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने गुरुवार को सिविल लाइन थाना तथा महिला थाना का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की विभिन्न इकाइयों जैसे कार्यालय, मालखाना, बंदीगृह, संतरी चौकी, भोजनालय, कंप्यूटर कक्ष और शस्त्रागार का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों की विस्तार से जांच की। उन्होंने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए और सूची को पुनः अद्यतन कर नए टॉप-10 अपराधियों की पहचान की जाए। इसके अतिरिक्त, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक वैधानिक कार्रवाइयों के निर्देश भी दिए गए।
एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुए और सट्टेबाज़ी जैसी गतिविधियों पर सख्त रोक लगाई जाए। साथ ही, शातिर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर उनकी निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए। निरीक्षण के समय थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।