मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव रुकनपुर में एक आम के बाग में रखवाली कर रहे व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पानी की हौज में पाया गया। मृतक की पहचान गांव निवासी 55 वर्षीय गोपाल के रूप में हुई है, जो आपराधिक इतिहास रखने के साथ-साथ शराब का लती भी बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को गोपाल का शव बाग के अंदर पानी से भरी हौज में देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे, हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।
थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि मृतक शहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था और शराब पीने का आदी था। प्रारंभिक जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। शव से बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे जल्द ही जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।