तीन नगर निकायों को विकास कार्यों के लिए 13.50 करोड़ की सौगात

मुजफ्फरनगर। शासन की ओर से जिले की तीन नगर निकायों को विकास परियोजनाओं के लिए लगभग 13.50 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इसमें सबसे अधिक राशि चरथावल नगर पंचायत को प्राप्त हुई है। चरथावल को कुल 7 करोड़ रुपये, जानसठ को 5.50 करोड़ रुपये और खतौली नगर पालिका को 1 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।

चरथावल नगर पंचायत को मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के तहत विभिन्न कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। साथ ही, पंडित दीन दयाल आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की अगली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये अतिरिक्त स्वीकृत किए गए हैं।

जानसठ नगर पंचायत को शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये और सीवरेज तथा जल निकासी व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 3.50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

इसी तरह, खतौली नगर पालिका परिषद को नगरीय अन्त्येष्टि स्थल विकास योजना के तहत 1 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। जिले की अन्य निकायों को भी शीघ्र ही शासन से आर्थिक सहायता मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर कई विकास कार्यों को गति मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here