मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग द्वारा जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत सात वाहनों को नियम उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर 4 लाख 74 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई।
अधिकारी ने जानकारी दी कि चेकिंग अभियान के दौरान मखियाली चौकी पर चार और मीरापुर क्षेत्र में तीन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जुर्माना वसूली की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और ओवरलोडिंग पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।