मुजफ्फरनगर। जनपद के तुगलकपुर कम्हेड़ा गांव स्थित काऊ सेंक्चुरी परिसर में शनिवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि ‘बलिदान दिवस’ की पूर्व संध्या पर एक विशेष वृक्षारोपण एवं वाटिका स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और जनसेवा की भावना से प्रेरित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी ने ‘मां के नाम एक पेड़’ लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार रहे। उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं काऊ सेंक्चुरी के संस्थापक डॉ. संजीव बालियान, पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप, जिला पंचायत सदस्य रजत कुमार, काऊ सेंक्चुरी ट्रस्ट के अध्यक्ष कुश पुरी तथा अन्य पदाधिकारी एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा सेंक्चुरी परिसर में औषधीय, छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। साथ ही एक सुंदर वाटिका की स्थापना की गई, जिसमें पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने वाले संदेश एवं सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे। मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार आज भी हमें राष्ट्रसेवा, आत्मनिर्भरता और जनहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। यह वृक्षारोपण अभियान उनके सिद्धांतों को धरातल पर लाने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने कहा कि पेड़ लगाना केवल एक पर्यावरणीय कदम नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्थायी निवेश है। महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ऐसे आयोजनों में समाज को नई दिशा देने में सहायक होती है।
कार्यक्रम के समापन पर काऊ सेंक्चुरी ट्रस्ट के अध्यक्ष कुश पुरी ने सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा कि यह स्थल केवल गोसेवा का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का एक साझा मंच बनता जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने की आवश्यकता पर बल दिया।