मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कट के पास एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर, जिसमें डस्ट भरा था, सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया। इस दुर्घटना में दोनों वाहन पलट गए। डंपर के नीचे दबने से बाइक सवार दो दोस्तों, बेहड़ा अस्सा के सचिन (25) और अभिषेक (24), की मृत्यु हो गई। हाइड्रा मशीन की मदद से दबे हुए सात लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला गया।
मंगलवार को हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रहा डंपर चालक ने बिलासपुर गांव के पास कट मोड़ पर गाड़ी मोड़ी, तभी सामने से आ रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। सड़क पर खड़े कुछ लोग भी डंपर की चपेट में आ गए, जिससे चार बाइक नीचे आ गईं। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। नई मंडी कोतवाली पुलिस और सीओ रुपाली रॉय भी घटनास्थल पर पहुंचीं। रेस्क्यू के लिए तीन हाइड्रा और एक जेसीबी मंगाई गई।
डंपर के नीचे दबे हुए सिखेडा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा अस्सा के सचिन, अभिषेक (छोटू) और मोंटी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायल अस्पताल भेजे गए, जहां सचिन की जिला अस्पताल में और अभिषेक की मेरठ अस्पताल में मौत हो गई।
इस हादसे में शामली के चौसाना चौकी के गांव खेडकी निवासी वंश, हिमांशु, ककरौली के गांव खरपौड़ के सुभलेष और उनका बेटा विकास, मुजफ्फरनगर के एकता विहार के राजवीर, नई मंडी के बिलासपुर निवासी राहुल और मखियाली के बाबूराम शर्मा भी घायल हुए हैं।