मुजफ्फरनगर। गांव नंगला बुजुर्ग के जंगल में गंग नहर के किनारे स्थित खंडर में अवैध हथियार निर्माण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को भोपा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गांव नंगला बुजुर्ग के जंगल में, गंग नहर के किनारे सिचाई विभाग की जमीन पर बने खंडर में छापेमारी की थी। इस दौरान अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, जिसमें भारी मात्रा में बंदूकें, तमंचे, मस्कट और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। इस मामले में अकरम उर्फ कागा और इसरार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उनके साथी अली नवाज उर्फ अलिया और इरशाद उर्फ बाबू अभी फरार हैं।
इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस ने जमानत पर रिहा हुए अकरम उर्फ कागा और इसरार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें पुनः गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।