मुजफ्फरनगर। रंगदारी मांगने के एक मामले में वांछित चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, चंधेड़ी रोड निवासी विनय पुत्र वेदप्रकाश ने 15 मई को मोहल्ले के विशु सहित अन्य के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट करने और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
इस मामले में कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विशु को विज्ञाना मार्ग से एक देसी तमंचा और दो कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया।