बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर। क्षेत्र में यूरिया और डीएपी की आपूर्ति में कमी की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक उमेश मलिक ने भसाना मिल के गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया और इफको के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
पूर्व विधायक ने जोर देकर कहा कि बुढ़ाना क्षेत्र में यूरिया व डीएपी की कोई भी कमी सहन नहीं की जाएगी और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने तत्काल समस्या के समाधान का भरोसा दिया।
इस दौरान जिला कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन ठा. रामनाथ सिंह, निर्भय सहरावत, मोनू मलिक, शुगर मिल इकाई प्रमुख चंद्रवीर, गन्ना सचिव ब्रजेश, प्रमेश सैनी, हिमांशु संगल सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।