मुज़फ्फरनगर। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पहचान अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत रामपुर तिराहा से लेकर मंडी क्षेत्र तक के होटलों और ढाबों की जांच की गई और इन स्थानों पर भगवान वराह की तस्वीरें लगवाई गईं। पचैंडा कट क्षेत्र में स्थित एक मुस्लिम संचालित होटल को नाम स्पष्ट न होने के कारण चेतावनी दी गई कि 24 घंटे के भीतर नाम में बदलाव किया जाए।
स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि यात्रा के दौरान यह पहचान अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर मौजूद सभी दुकानों पर मालिक का नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।
शनिवार को स्वामी यशवीर महाराज ने रामपुर तिराहा से नईमंडी कोतवाली क्षेत्र तक हाईवे पर पड़ने वाले कई होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंटों में पहचान अभियान चलाया। कई जगहों पर प्रतिष्ठानों के बाहर भगवान वराह की तस्वीर लगवाकर स्वामित्व स्पष्ट किया गया। पंडित शुद्ध भोजनालय नामक स्थान पर मालिक की पहचान छिपी मिली, जिसके चलते उसे 24 घंटे के भीतर नाम स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान यह भी बताया गया कि बारकोड स्कैनिंग के माध्यम से लोगों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। स्वामी यशवीर महाराज ने जानकारी दी कि इस अभियान के संचालन में लगभग 5,000 स्वयंसेवक शामिल होंगे। ये स्वयंसेवक मुज़फ्फरनगर, शामली, हरिद्वार, मेरठ, गाज़ियाबाद, बिजनौर, पानीपत, सोनीपत और कैराना जैसे क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगे।