AK-47 जैसी राइफल के साथ युवक की सोशल मीडिया पोस्ट पर हड़कंप, पुलिस हिरासत में

मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर AK-47 जैसी राइफल के साथ तस्वीर साझा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मोरना निवासी हसीन अब्बासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

युवक से पूछताछ के लिए एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने भी मोर्चा संभाला। पूछताछ के दौरान हसीन ने बताया कि वर्ष 2015 में वह खाड़ी देश में एक अमीर शख्स के यहां नौकरी करता था। उस व्यक्ति के पास AK-47 थी, और जब वह कार से बाहर निकलता था तो वह हथियार अस्थायी रूप से हसीन को सौंप देता था।

हसीन ने आगे बताया कि एक बार उसने अपने एक साथी के साथ AK-47 के साथ फोटो खींचकर 2016 में फेसबुक पर पोस्ट कर दी थी। वहीं दूसरी तस्वीर में जो हथियार नजर आ रहा है, वह उसके गांव के अंसार रजा जैदी का है। उस समय जैदी अपनी लाइसेंसी बंदूक की सफाई कर रहे थे, और हसीन ने उसी दौरान उनके साथ फोटो खिंचवाई थी।

भोपा थाने के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बंदूक धारक की लापरवाही को देखते हुए उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एटीएस की टीम के अनुसार, मामले की जांच अभी जारी है। इस घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हलचल मच गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here