कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान अब तकनीक के माध्यम से आसपास के 10 जिलों के मरीजों को चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराएगा। इसके लिए संस्थान में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की जा रही है, जिससे मरीज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर सकेंगे।
कोविड-19 महामारी के दौरान टेलीमेडिसिन ने उपचार की एक नई दिशा दी थी। अब कैंसर संस्थान भी इस तकनीक को अपनाकर मरीजों को घर बैठे सलाह उपलब्ध कराने की पहल कर रहा है।
संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट ने बताया कि कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। कई बार मरीजों को कैंसर की आशंका होती है, लेकिन दूरी और संसाधनों की कमी के चलते वे डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में टेलीमेडिसिन एक सुलभ माध्यम बन सकता है। इस सुविधा से जुड़कर अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर जैसे जिलों में मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि ज़रूरत पड़ी तो उन्हें लखनऊ स्थित संस्थान में बुलाया जाएगा।
पुराने मरीजों को भी राहत
टेलीमेडिसिन सेवा केवल नए मरीजों की जांच में ही नहीं, बल्कि पहले से इलाज करा चुके मरीजों के लिए भी उपयोगी साबित होगी। विशेष रूप से फॉलोअप के लिए आने वाले मरीज अब घर बैठे डॉक्टर से परामर्श कर सकेंगे। अधिकांश फॉलोअप मामलों में मरीजों को आगे इलाज की आवश्यकता नहीं होती, ऐसे में यह सेवा उनके लिए बेहद सहायक होगी।
डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी
निदेशक ने जानकारी दी कि जल्द ही संस्थान में 96 नियमित डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वर्तमान में संस्थान में 50 से भी कम डॉक्टर कार्यरत हैं, जिसके कारण 1200 बेड की क्षमता होने के बावजूद मरीजों की भर्ती सीमित है। नई नियुक्तियों के बाद संस्थान की सेवाएं और विस्तार लेंगी।