उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी की पहली ही रात दुल्हन ने अपने पति को जान से मारने की धमकी दे दी और फिर कुछ ही दिन बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह घटना नैनी क्षेत्र की है, जहां कप्तान निषाद नामक युवक की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा निवासी लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से हुई थी।
शादी तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन सुहागरात पर सितारा का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। पति कप्तान के अनुसार, रात होते ही उसने चाकू निकालकर चेतावनी दी कि अगर उसने छूने की कोशिश की, तो उसे 35 टुकड़ों में काट डालेगी। उसने यह भी कहा कि वह किसी और की है और उसी के साथ रहना चाहती है।
तीन दिन तक देती रही धमकियां
कप्तान ने बताया कि लगातार तीन रात तक उसे इसी तरह डरा-धमकाकर सोफे पर सोने को मजबूर किया गया, जबकि पत्नी पलंग पर सोती रही। आखिरकार उसने सारी बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पंचायत से भी नहीं सुलझा विवाद
मामले को सुलझाने के लिए परिजनों और मोहल्लेवालों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई, जिसमें तय हुआ कि सितारा अपने ससुराल में ही रहेगी और अपने प्रेमी से कोई संपर्क नहीं रखेगी। सितारा के पिता ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नहीं बदली। बंद कमरे में वह पति को लगातार परेशान करती रही।
दीवार फांदकर प्रेमी संग हुई फरार
कुछ ही दिन बाद, आधी रात के समय सितारा अपने कमरे की खिड़की से निकलकर घर की दीवार फांद गई और प्रेमी के साथ भाग निकली। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।