प्रदेश के सरकारी, निजी, एडेड और पीपीपी मॉडल के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने ऑनलाइन काउंसिलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। यह प्रक्रिया कुल पांच चरणों में आयोजित होगी, जिसमें प्रारंभिक तीन चरण केवल उत्तर प्रदेश के पात्र छात्रों के लिए निर्धारित हैं। परिषद का लक्ष्य है कि नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं 1 अगस्त से आरंभ कर दी जाएं।
पहला चरण 27 जून से
पहले चरण के तहत अभ्यर्थी 27 जून से 2 जुलाई तक अपनी कॉलेज और पाठ्यक्रम की पसंद ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे। 3 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा, जिसके बाद 4 से 6 जुलाई तक उम्मीदवारों को ‘फ्रीज’ या ‘फ्लोट’ विकल्प चुनना होगा। संबंधित शुल्क का भुगतान कर वे दस्तावेजों का सत्यापन 4 से 7 जुलाई तक जिलेवार सहायता केंद्रों पर करा सकेंगे। सीट वापसी की प्रक्रिया 8 जुलाई को की जाएगी।
दूसरा और तीसरा चरण
दूसरे चरण में 9 से 11 जुलाई तक विकल्प दर्ज किए जाएंगे, और 12 जुलाई को सीट आवंटन होगा। इसके बाद 13 से 15 जुलाई के बीच शुल्क भुगतान तथा 14 से 16 जुलाई तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा। 17 जुलाई को सीट वापसी की सुविधा मिलेगी।
तीसरे चरण की काउंसिलिंग 18 से 20 जुलाई तक चलेगी, जिसमें 21 जुलाई को सीट आवंटन होगा। इस चरण में सभी आवंटित सीटें स्वतः ‘फ्रीज’ हो जाएंगी। शुल्क जमा करने की समयसीमा 22 से 24 जुलाई और दस्तावेज सत्यापन की अवधि 22 से 25 जुलाई रखी गई है। 26 जुलाई तक सीट वापसी की अनुमति होगी।
JEECUP सचिव की अपील
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संस्थानों को विकल्प के रूप में शामिल करें। काउंसिलिंग प्रक्रिया केवल JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फ्लोट या फ्रीज विकल्प का चयन अनिवार्य होगा। ‘फ्रीज’ चुनने वाले विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन कराना होगा और शुल्क समय पर जमा करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर वे अगले चरणों में भाग लेने से वंचित रह सकते हैं।
ऑनलाइन विड्रॉल की भी सुविधा दी गई है, जिसमें जमा की गई राशि अभ्यर्थी के पंजीकृत बैंक खाते में वापस की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे प्रक्रिया के दौरान अपना चालू मोबाइल नंबर दर्ज करें, क्योंकि भविष्य के सभी आवश्यक संवाद इसी माध्यम से होंगे।