बनारस रेलवे स्टेशन पर पार्किंग लूट: बाइक का 24 घंटे का किराया 2400 रुपये!

पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत बनारस रेलवे स्टेशन पर पार्किंग सुविधा के नाम पर अव्यवस्था और मनमानी वसूली का मामला सामने आया है। स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों—प्रथम और द्वितीय—पर संचालित वाहन स्टैंड पर निर्धारित दरों से कहीं अधिक शुल्क वसूला जा रहा है।

बाइक के 24 घंटे के पार्किंग शुल्क के 2400 रुपये

महमूरगंज निवासी समाजसेवी डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में डीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भेजी है। उनके अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या एक की दिशा में स्थित वाहन स्टैंड पर बाइक पार्किंग का शुल्क 24 घंटे के लिए 2400 रुपये तक वसूला जा रहा है, यानी प्रति घंटे करीब 100 रुपये। वहीं, साइकिल पार्किंग का 24 घंटे का शुल्क 1200 रुपये बताया जा रहा है। उन्होंने इसे बेहद चौंकाने वाला और अनुचित बताया है, साथ ही रसीद मशीन से पावती जारी करने की मांग की है।

प्रथम और द्वितीय प्रवेश द्वार के शुल्क में भारी अंतर

शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों प्रवेश द्वारों पर पार्किंग शुल्क में भी भारी असमानता है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी अधिक दरें संभवतः देश के किसी अन्य रेलवे स्टेशन पर नहीं वसूली जा रही हैं।

द्वितीय प्रवेश द्वार पर पिक एंड ड्रॉप सुविधा विफल, अवैध वसूली का आरोप

वहीं स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर यात्रियों ने अवैध वसूली और पिक एंड ड्रॉप सुविधा के निष्क्रिय होने की शिकायत की है। आरोप है कि विरोध करने पर पार्किंग संचालक यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इसके अलावा स्टेशन के मुख्य मार्ग से लगे क्षेत्र में भी गैरकानूनी रूप से कार पार्किंग कराई जा रही है और उसके लिए बाकायदा पर्ची भी जारी की जा रही है। डग्गामार बसों और निजी वाहनों को रातभर खड़ा किया जाता है, जो सुबह शिवगंगा ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों को लेकर रवाना होते हैं।

रेल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर डीसीएम ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे से पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here