निजामुद्दीन से रानी कमलापति जा रही वंदे भारत ट्रेन में 19 जून को हुए मारपीट के मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें बबीना के भाजपा विधायक राजीव सिंह परीछा के सामने एक यात्री की पिटाई होती दिख रही है। इस वीडियो ने घटना की पुष्टि की है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
इस घटना के बाद भाजपा ने विधायक राजीव सिंह परीछा को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। पार्टी ने साफ किया है कि यदि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, विवाद ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास में सीट को लेकर हुआ था, जिसमें विधायक अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचने पर विधायक के समर्थकों ने यात्री को हमला किया, जिससे उसकी नाक टूट गई। रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचते ही पीड़ित ने इलाज कराया और शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, विधायक ने पहले जीआरपी में यात्री पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के बढ़ने पर वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने इसे नकार दिया था। मामले की जांच के लिए जीआरपी डीआईजी ने वीडियो की पड़ताल का आश्वासन दिया है।
वायरल वीडियो में लगभग सात-आठ लोग एक यात्री को पीटते दिख रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में चप्पल लेकर मार रहा है। बबीना विधायक कोच के किनारे खड़े होकर घटना को देख रहे हैं। हमलावरों में से एक व्यक्ति पीड़ित का बैग भी लेकर चला जाता है, जिसे बाद में वहीं छोड़ दिया गया।
डीआईजी राहुल राज ने कहा कि वीडियो की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।