उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में पूरनपुर कस्बे में ड्यूटी पर तैनात सिपाही के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे थाने में हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते और भविष्य में ऐसा व्यवहार न दोहराने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
घटना 4 जुलाई की रात की है, जब रात्रि गश्त पर निकले दो सिपाही मोहल्ला ढका इलाके में पहुंचे थे। इस दौरान वहां एक दुकान देर रात तक खुली मिली। जब सिपाहियों ने दुकान बंद करने को कहा तो मौके पर मौजूद छह लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक सिपाही को आरोपियों ने जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया।
करीब पांच मिनट तक चली इस मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें दूसरे सिपाही की निष्क्रियता पर भी सवाल उठे हैं। वीडियो में वह केवल तमाशबीन बना खड़ा नजर आया और न ही उसने उच्चाधिकारियों को सूचना देने की कोशिश की।
घटना के बाद पीड़ित सिपाही की तहरीर पर पूरनपुर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में तीन आरोपियों के माफी मांगते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी गलती स्वीकार करते हुए दोबारा ऐसा न करने की बात कह रहे हैं।
पुलिस प्रशासन अब मामले की विस्तृत जांच कर रहा है और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।