24 अप्रैल को पीएम मोदी नहीं जाएंगे कानपुर, दौरा किया रद्द

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश को हिला दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी दौरा बीच में छोड़कर भारत पर लौट आए हैं. वहीं उन्होंने अपना 24 अप्रैल का कानपुर दौरा भी रद्द कर दिया है, जहां वे 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले थे.

लोगों की गमगीन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये कार्यक्रम रद्द किया गया है. इस हमले में कानपुर निवासी 31 साल के शुभम द्विवेदी की भी मौत हुई है. इस दुख की घड़ी में सम्मान के तौर पर कानपुर में किसी भी तरह के जश्न या औपचारिक सार्वजनिक कार्यक्रम को टालना उचित समझा गया है.

पंचायती राज दिवस में भी नहीं होंगे शामिल

उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस के मौके पर एक पूर्व-निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर के नागरिक भी शामिल होने थे, अब ये कार्यक्रम भी आगे टाला जा सकता है.

सऊदी दौरा बीच में छोड़ा

पीएम मोदी ने कानपुर दौरा ही रद्द नहीं किया है, बल्कि वह अपना दो दिवसीय सऊदी दौरा भी बीच छोड़ भारत आए हैं. भारत आते ही उन्होंने पहलगाम की घटना पर NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर सहित कई अधिकारियों से हालात का ब्रीफ लिया. इसके अलावा वे आज शाम एक हाई लेवल मीटिंग भी करेंगे.

रक्षा मंत्री से मिले तीनों सेना प्रमुख

इस हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई है. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में 3 सैन्य चीफ ने अपनी तयारियों को लेकर रक्षा मंत्री जानकारी दी है. खबर है कि भारत इस हमले की जवाब की तैयारी कर रहा और 2019 जैसे एयर स्ट्राइक एक बार फिर हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here