मोहर्रम से पहले ऐहतियात, राजा भैया के पिता समेत 13 लोग नजरबंद

प्रयागराज (कुंडा)। मोहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह सहित 13 लोगों को एहतियातन 40 घंटे के लिए नजरबंद कर दिया है।

कुंडा कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह ने शनिवार सुबह पांच बजे पुलिस बल के साथ भदरी किले पहुंचकर नजरबंदी का नोटिस चस्पा किया। यह नजरबंदी रविवार रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान राजा उदय प्रताप सिंह अपने आवास पर ही मौजूद रहे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन अन्य लोगों को नजरबंद किया गया है उनमें भवानी विश्वकर्मा (बड़ूपुर), उमाकांत (शेखपुर), आनंदपाल (बढ़ईपुर), जमुना प्रसाद (मियां का पुरवा), अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय (सुभाष नगर), रवि सिंह, गया प्रजापति (लोहारन का पुरवा), जितेंद्र यादव (नौबस्ता, हथिगवां), केसरी नंदन (सरैया प्रवेशपुर), निर्भय सिंह (बेंती), जुगनू विश्वकर्मा (शाहपुर, गोपालगंज) और मोहनलाल (पन्नालाल रोड, प्रयागराज) शामिल हैं। सभी के घरों पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

प्रशासन ने यह कदम पूर्व में त्योहारों के दौरान उत्पन्न हुई तनावपूर्ण स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उठाया है। बताया गया है कि राजा उदय प्रताप सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुस्लिम समुदाय को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसे लेकर संवेदनशीलता बढ़ गई थी।

भीड़ और विवाद की आशंका को देखते हुए शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भदरी किले के प्रवेश द्वार पर नजरबंदी का आदेश चस्पा कर दिया गया। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह एहतियातन और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here