केंद्रीय राज्यमंत्री और रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की लगातार वापसी यूं ही नहीं हो रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। बागपत में मिनी स्टेडियम और बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “अगर कोई यह देखना चाहता है कि कानून का राज किसने स्थापित किया, तो एक तरफ योगी और दूसरी ओर अखिलेश का चेहरा रखिए, जनता खुद तय कर लेगी किस पर विश्वास किया जाए।”
जयंत सिंह ने कहा कि आज अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं बची है और इसी कारण जनता का भरोसा लगातार मौजूदा सरकार पर बढ़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की जा रही है, जिससे युवा वर्ग में विश्वास बना है।
ऑपरेशन सिंदूर पर मांगे जा रहे सबूत दुर्भाग्यपूर्ण
जयंत सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे सुरक्षा अभियान पर प्रमाण मांगना दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने इजराइल और ईरान के बीच चल रहे तनाव पर कहा कि भारत हमेशा शांति का समर्थक रहा है और दोनों देशों से हमारे अच्छे संबंध हैं। ऐसे समय में वैश्विक समुदाय को युद्ध के बजाय व्यापार, शिक्षा और रोजगार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
पश्चिमी यूपी में खुलेगा साई सेंटर, नहीं जाना पड़ेगा हरियाणा
खेल सुविधाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को अब हरियाणा जाकर अभ्यास करने की जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं के पलायन को रोकने के लिए जरूरी संसाधन और संरचना विकसित कर रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपने राज्य में ही प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा।
Read News: “आप सबसे बेहतरीन हैं…” जी-7 में मेलोनी ने पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात