रायबरेली: मोहर्रम जुलूस के दौरान शोरगुल पर विवाद, दो समुदाय में संघर्ष

जनपद के आड़ी मजरे कुढ़ा गांव में शुक्रवार की रात मोहर्रम का जुलूस निकलते समय दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। जुलूस के दौरान तेज आवाज और शोरगुल को लेकर आपत्ति जताने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। हालात बेकाबू होते देख उपद्रव हुआ, जिसमें नौ वाहनों—सात बाइक और दो ऑटो—में तोड़फोड़ की गई।

घटना की सूचना पर अमेठी और रायबरेली के थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों पक्षों को शांत कराया गया, वहीं घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेठी जनपद के पूरे फाजिल गांव से मोहर्रम का जुलूस कुढ़ा गांव पहुंचा था। यहां शोर-शराबे को लेकर कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद कुछ लोगों ने आक्रोश में आकर तोड़फोड़ कर दी।

उपद्रव की सूचना मिलते ही डायल 112 और संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में गौरीगंज (अमेठी) और नसीराबाद (रायबरेली) थानों की फोर्स भी बुला ली गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि अमेठी जनपद के कुछ लोग कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। फिलहाल शांति व्यवस्था बहाल है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here