राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार रात कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का पारिवारिक विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया। सिल्वर ओक अपार्टमेंट स्थित अपनी मां से मिलने पहुंचीं भानवी सिंह को जब घर के अंदर जाने नहीं दिया गया तो उन्होंने गेट के बाहर जोरदार विरोध जताया। इस दौरान उनकी बहन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया।
बताया गया कि भानवी सिंह की मां, बहन साध्वी सिंह के साथ उसी अपार्टमेंट में रहती हैं। जब भानवी अपनी मां से मिलने पहुंचीं तो बहन ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। घंटों इंतजार के बावजूद दरवाजा न खुलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में भी उन्हें एक महिला के साथ फ्लैट के बाहर खड़े देखा जा सकता है।
हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और भानवी सिंह को समझाकर वापस भेजा।
गौरतलब है कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। भानवी सिंह पहले भी दिल्ली में पति पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगा चुकी हैं, हालांकि विधायक की ओर से इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया गया है। इस मामले में राजा भैया के करीबी और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी समय-समय पर भानवी सिंह के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते रहे हैं।