स्वार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मस्जिद के इमाम ने मदरसे के छात्र से दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्र किसी तरह इमाम के चंगुल से भाग निकला और परिजन को घटना की जानकारी दी। परिजन घटना सुनकर सन्न रह गए। वह पीड़ित किशोर को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पुलिस ने आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में स्वार के मोहल्ला काशीपुर निवासी हाफिज इमामत के साथ ही मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है। बताते हैं कि बृहस्पतिवार लगभग दो बजे 13 वर्षीय किशोर जो कि मदरसे का छात्र भी है, उसे बहला-फुसला कर वह मदरसे के कमरे में ले गया।
कमरा अंदर से बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोर ने किसी तरह खुद को इमाम के चंगुल से बचाया और कमरा खोल कर वहां से भाग निकला। वह बदहवास हालत में घर पहुंचा और परिजन को घटना के बारे में बताया। उसकी बात सुनकर परिजन सकते में आ गए।
किशोर के पिता बेटे को साथ लेकर स्वार कोतवाली पहुंचे और घटना की तहरीर दी। पुलिस ने इमाम नावेद निवासी मोहल्ला काशीपुर स्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
किशोरी से दुष्कर्म में फंसा चाचा, रिपोर्ट
मिलक क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित नाबालिग ने जब अपने परिजनों को घटना बताई तो उनके होश उड़ गए। पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने ही देवर पर नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले में संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश जारी है।