उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सरकारी राशन वितरण में गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। गौरीगंज तहसील के दरपीपुर गांव में कोटेदार लक्ष्मी नारायण शुक्ला के यहां गरीबों को बांटने के लिए आई खाद्यान्न की बोरियों में मिट्टी और नमक पाए गए। जैसे ही राशन की बोरियां खोली गईं, उनमें से बड़ी मात्रा में नमक और मिट्टी निकलने लगी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। कोटेदार ने तत्काल वितरण रोकते हुए अधिकारियों को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि एक बोरी में करीब 10 किलो तक अशुद्ध सामग्री मिली। मामला सामने आते ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
अन्य गांवों से भी आईं शिकायतें
दरपीपुर के अलावा अमेठी तहसील के ठेंगहा, तारापुर, बनबीरपुर और खौपुर सहित कई गांवों से भी ऐसी ही शिकायतें सामने आई हैं। राशन वितरण के दौरान जैसे ही बोरियों को खोला गया, उसमें से मिट्टी और नमक मिलने लगे। इस घटना के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं, जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
अधिकारियों ने की पुष्टि, जांच के आदेश
पूरे मामले पर सप्लाई इंस्पेक्टर देवी दयाल शुक्ला ने जानकारी दी कि यह खाद्यान्न इन्हौना स्थित एफसीआई गोदाम से कुछ दिन पहले आया था। कोटेदारों द्वारा शिकायत मिलने के बाद वितरण रोका गया है और संबंधित विपणन विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषी सप्लायर अथवा संबंधित एजेंसी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि खाद्यान्न में इस तरह की मिलावट न केवल धोखा है, बल्कि गरीबों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ है।