नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार एक कपल का रोमांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन यह वायरल वीडियो उन्हें भारी पड़ गया। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत ₹53,500 का चालान जारी किया है।
छह सेकंड के वायरल वीडियो में देखा गया कि एक युवक तेज रफ्तार बाइक चला रहा है और युवती बाइक की टंकी पर बैठकर उससे लिपटी हुई है। वीडियो में दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था, और युवती युवक का हेलमेट हाथ में पकड़े नजर आई। यह घटना रविवार को सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में हुई थी और वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस पर तत्काल कार्रवाई की।
ट्रैफिक नियमों की खुली अवहेलना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवारों ने हेलमेट न पहनकर और हाई-स्पीड में स्टंट कर न केवल अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला। वाहन की नंबर प्लेट दिल्ली पंजीकृत पाई गई है।
सोशल मीडिया पर नाराजगी
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कपल के इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की जमकर आलोचना की। कई यूजर्स ने इसे “सड़क सुरक्षा के नियमों का मजाक” करार देते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने तुरंत लिया संज्ञान
नोएडा ट्रैफिक डीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कपल पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ₹53,500 का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई है।
चालानों के आंकड़े भी सामने आए
नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच कुल 8,88,909 ट्रैफिक चालान जारी किए गए, जिनमें से 4,72,720 चालान सिर्फ हेलमेट न पहनने पर किए गए हैं।