सहारनपुर (बड़गांव)। गांव दल्हेड़ी में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने पहुंचे उसका छोटा भाई, बुआ और एक अन्य युवती झुलस गए। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, दल्हेड़ी निवासी अंशुल (16) पुत्र शिवकुमार घर में लगे तार पर कपड़े सुखाने गया था। जैसे ही उसने कपड़ा डाला, वह विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गया। अंशुल को तार से चिपका देख छोटा भाई मुकुल, बुआ पूजा और परिवार की युवती दिपांशी (पुत्री प्रमोद) उसे छुड़ाने पहुंचे, लेकिन सभी को करंट का झटका लग गया और वे दीवार से टकरा कर घायल हो गए।
अंशुल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर तार काटा और अंशुल को अलग किया। घायलों को नजदीकी डॉक्टर के पास प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। परिजनों ने कानूनी प्रक्रिया से इनकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि घर की छत पर बिजली की केबिल एक लोहे के सरिए से बंधी थी, जिस पर कपड़े सुखाने के लिए तार लगाया गया था। संभवतः केबिल में कट लगने से करंट सरिए होते हुए तार में प्रवाहित हो गया, जिससे यह हादसा हुआ।