मथुरा। ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज ने मथुरा जनपद के प्रसिद्ध पावन स्थल 'बाद' गांव में स्थित श्रीहित हरिवंश महाप्रभु की जन्मस्थली के गर्भगृह में भव्य दर्शन किए। इस अवसर पर संत की आंखों से अश्रुधारा बह निकली और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उनके साथ दर्शन लाभ लेने पहुंचे।
श्रीहित हरिवंश महाप्रभु का निवास बाद ग्राम मथुरा के हाईवे पर स्थित है। यह वही स्थल है जहां राधावल्लभ संप्रदाय के संस्थापक महाप्रभु का जन्म हुआ था। पौराणिक वटवृक्ष के नीचे जन्म लेने के कारण यह स्थान वर्षों से राधावल्लभ वैष्णव संतों की तपोस्थली के रूप में विख्यात रहा है।
दर्शन के समय भावविभोर संत प्रेमानंद महाराज के आंसू बह निकले, जिसे भक्तों ने भक्ति की सर्वोच्च अनुभूति के रूप में देखा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अलौकिक क्षण के साक्षी बने और उन्होंने भी दर्शन-सत्संग का पुण्य प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय भक्तजन और राधावल्लभ संप्रदाय के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।