संभल के मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित लगभग 6.5 बीघा सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इस ज़मीन पर बने 34 मकान, एक मस्जिद और दो खाली प्लॉटों में से अधिकांश को अवैध कब्जा पाया गया है।
तहसील स्तर पर हुई जांच के आधार पर नगर पालिका ने अब विधिवत अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मस्जिद के पास कोई वैध दस्तावेज़ (बैनामा) न पाए जाने पर उसे खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है और प्रशासन ने आज से उसके ध्वस्तीकरण की तैयारी कर ली है।
यह मामला संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सामने आया था, जिस पर जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने मौके का निरीक्षण कर हस्तक्षेप किया था। इसके बाद सभी 34 कब्जाधारियों को नोटिस देकर अपने दस्तावेज तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।
जांच के दौरान पता चला कि उक्त ज़मीन पर बने 34 ढांचों में से एक मस्जिद और दो खाली प्लॉट हैं, जबकि 21 लोगों ने बैनामा पेश किया है। शेष लोगों के पास या तो दस्तावेज़ नहीं हैं या फिर दस्तावेज संदिग्ध पाए गए हैं। मस्जिद के मामले में भी कोई वैध भूमि दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया गया है।
नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी धर्मराज राम ने जानकारी दी कि मस्जिद को बैनामा न होने के कारण खाली कराया जा रहा है और इसके बाद उसे हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अन्य कब्जाधारियों को 20 जून तक का अंतिम अवसर दिया गया है। यदि निर्धारित समयसीमा तक ज़मीन खाली नहीं की गई, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।