उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना मंगलवार को अयोध्या पहुंचे और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी से निष्कासित तीन विधायकों के राजनीतिक भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि यदि कोई विधायक अपनी पार्टी की नीति के विरुद्ध कार्य करता है, तो पार्टी को यह अधिकार है कि वह विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष दसवीं अनुसूची के तहत याचिका दाखिल करे।
महाना ने बताया कि इस मामले में उनके समक्ष अब तक किसी भी विधायक की सदस्यता को लेकर कोई याचिका प्रस्तुत नहीं की गई है। यदि किसी विधायक को दल से निष्कासित किया जाता है, तो उसे असंबद्ध सदस्य के रूप में मान्यता दी जा सकती है। लेकिन इस संबंध में भी अभी तक कोई औपचारिक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से बाहर कर दिया है। इस निर्णय के बाद इन विधायकों के भविष्य को लेकर सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।