भीषण गर्मी में स्कूलों का समय बदला, इस जिले के डीएम ने लिया फैसला

भीषण गर्मी को देखते हुए यूपी के जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव होने लगा है. खास से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है.अब लखनऊ में भी सुबह साढ़े 7 बजे से 12 बजे तक स्कूल खोले जाने के आदेश जारी किए गए हैं.इसके अलावा धूप में किसी तरह की एक्टिविटी न कराने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया जाने लगा है. आगरा, उन्नाव, अंबेडकरनगर के बाद अब लखनऊ में भी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है.यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.

लगातार कहर ढा रही गर्मी

प्रदेश में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले कई दिनों से लगातार लू का प्रकोप छाया है.मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री के ऊपर चला गया था. खासतौर से प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था. इसके अलावा वाराणसी और लखनऊ में भी 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहा था.

अभी और बढ़ेगी गर्मी

स्कूलों का समय बदलने का फैसला गर्मी को लेकर लगाए गए पुर्वानुमान को लेकर लगाया गया है. दरअसल मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में विशेषज्ञों में भी लोगों को सलाह दी है कि वह हीटवेव से बचें और मौसमी फल व तरल पदार्थों का सेवन करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here