भारत-नेपाल सीमा पर शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने तलाशी अभियान के दौरान सात संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से प्रतिबंधित फ्रीक्वेंसी पर संचालित वॉकी-टॉकी (आरटी सेट) मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद सभी के विरुद्ध विभिन्न टेलीकम्युनिकेशन कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज कर रुपईडीहा थाने को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर इन संदिग्धों के कथित रूप से पाकिस्तानी वित्तपोषण में संचालित इस्लामिक संघ ऑफ नेपाल से संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
एसएसबी ने की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित उपकरण जब्त
एसएसबी की 42वीं वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक योगेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया कि भारत-नेपाल सीमा पर तलाशी के दौरान नेपाल से आ रही एक चार पहिया गाड़ी को रोका गया। जांच के दौरान उसमें सवार सात युवकों के पास प्रतिबंधित श्रेणी का वॉकी-टॉकी उपकरण बरामद हुआ, जिसे हॉपिंग फ्रीक्वेंसी पर सेट किया गया था। ऐसी फ्रीक्वेंसी अक्सर संचार को ट्रैक से बचाने के लिए इस्तेमाल होती है, और इसका उपयोग अवैध गतिविधियों में देखा गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान
गिरफ्तार युवकों की पहचान महाराष्ट्र के पुणे निवासी बिला अब्दुल रहमान शेख, मुनीर यूसुफ शेख, तेमेश्यवर भोंदवे, मोहम्मद मुस्लिम, उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी अचलेश कुमार, कुशीनगर के शंकर पांडेय और बहराइच के छांगुर के रूप में हुई है। पूछताछ में सभी ने नेपाल में कैटरिंग सेवा से जुड़ा काम बताकर सफाई दी है।
सख्त धाराओं में दर्ज हुआ मामला
सभी आरोपियों के विरुद्ध दूरसंचार अधिनियम, भारतीय तार अधिनियम और बेतार यांत्रिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य सिपाही अमरनाथ यादव, अरविंद कुमार और ओमप्रकाश की अहम भूमिका रही।
स्थानीय स्तर पर चर्चा और चिंता
गिरफ्तारी के बाद सीमा क्षेत्र में चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि सभी संदिग्ध युवक नेपाल में सक्रिय एक विशेष संगठन से संपर्क में थे, जिसे पाकिस्तान से आर्थिक मदद मिलने की बात कही जा रही है। वहीं, वॉकी-टॉकी जैसे संचार उपकरणों का प्रतिबंधित हॉपिंग फ्रीक्वेंसी पर संचालित होना चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह आमतौर पर गुप्त और संदिग्ध गतिविधियों में प्रयुक्त होते हैं।