शामली। टिटौली गांव की बुजुर्ग महिला रमेशो देवी ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान से न्याय की अपील की। उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके वृद्ध पिता को जान का खतरा है।
जब जिलाधिकारी किसी बैठक के लिए सभागार की ओर जा रहे थे, तभी रमेशो देवी कार्यालय के बाहर ज़मीन पर बैठ गईं। यह दृश्य देखकर डीएम भी वहीं ज़मीन पर बैठ गए और पूरे ध्यान से महिला की बात सुनी।
वृद्धा ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वह अपने पिता की एकमात्र संतान हैं, लेकिन गांव के कुछ लोग उनके पिता को जबरन अपने पास बंदी बनाकर रखे हुए हैं। उन्होंने मांग की कि उनके पिता की चिकित्सकीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच का जिम्मा एसडीएम सदर विनय भदौरिया को सौंपा है। डीएम ने भरोसा दिलाया कि महिला को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन हरसंभव कदम उठाएगा।