सीतापुर के अटरिया क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हाईवे पर रोडवेज बस और बाइक में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बाइक की टंकी फट गई और दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना के दौरान हाईवे पर अफरातफरी मच गई और भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई।

घटना शाम लगभग 6:30 बजे गोधना-सहजनपुर मार्ग के पास हुई। सूत्रों के अनुसार, रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक मारी, जिसके पीछे से आ रहे धारानगर गांव निवासी सुंदरलाल की बाइक बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक की टंकी फट गई और आग फैल गई।

हादसे में बाइक चालक सुंदरलाल को हल्की चोट आई। बस में सवार सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझने के बाद वाहनों को किनारे हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारू कराया गया। बस में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई।