वंदे भारत पर पथराव की घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपियों की पहचान में जुटी आरपीएफ

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बिहार के पाटलिपुत्र स्टेशन की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार सुबह मोतीपुर आउटर सिग्नल के समीप अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में ट्रेन के कोच नंबर C-5 की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पत्थरबाजी की यह घटना ट्रेन के बाहरी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दो संदिग्ध युवक साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।

घटना के वक्त ट्रेन के भीतर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पथराव के दौरान सीट नंबर 70 से 75 के सामने की खिड़की का शीशा टूट गया था। यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना टीटीई और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को दी।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

मोतिहारी के आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने घटना के बाद गोरखपुर पहुंचकर ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। वीडियो में दो युवक ट्रेन की ओर पत्थर फेंकते दिखाई दिए। फुटेज में यह भी स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल के पास एक स्कूल की दीवार टूटी हुई है, जिससे ईंट निकालकर हमला किया गया था। आरपीएफ अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा जताया है।

ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था सख्त

पथराव की इस घटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पाटलिपुत्र से प्रस्थान के बाद ट्रेन की सुरक्षा पहले मुजफ्फरपुर तक स्थानीय आरपीएफ टीम देखती है, फिर मोतिहारी के लिए जिम्मेदारी मुजफ्फरपुर की आरपीएफ को सौंपी जाती है। अंतिम चरण में गोरखपुर आरपीएफ सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है।

गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर इस तरह की घटनाएं पहले भी विभिन्न रूटों पर सामने आ चुकी हैं। रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान और कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here