चंद्रशेखर समर्थकों के हंगामे पर सख्ती, एनएसए और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

प्रयागराज। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को रविवार को करछना तहसील के इसौटा गांव जाने से पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रोक दिया। इस कार्रवाई के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। इस दौरान पुलिस की चार गाड़ियों, एक निजी बस और सड़क से गुजर रहे करीब 10 अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, उपद्रव में शामिल लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

स्थिति अब नियंत्रण में

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सांसद चंद्रशेखर के आगमन को लेकर आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की। अधिकारी ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। चंद्रशेखर आजाद को पुलिस सुरक्षा में वाराणसी भेजा गया है, जहां से वह सुबह 9 बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे।

20 से अधिक लोग हिरासत में

डीसीपी ने बताया कि घटना में शामिल 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया तेजी से जारी है।

पृष्ठभूमि: देवीशंकर की संदिग्ध मृत्यु

गौरतलब है कि इसौटा गांव निवासी देवीशंकर की 13 अप्रैल को आग से झुलसने से मृत्यु हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर उन्हें जलाया गया। इसी मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए चंद्रशेखर आजाद प्रयागराज पहुंचे थे। पुलिस ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उन्हें गांव जाने से रोका, जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम सामने आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here