तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव से की लंबी बातचीत, बोले- मैं इस लड़ाई में अकेला नहीं

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक पुराने प्रेम संबंध से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसके बाद पार्टी और पारिवारिक स्तर पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इसके चलते लालू यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब तेज प्रताप ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई वीडियो कॉल की बातचीत को लेकर नया बयान साझा किया है।

तेज प्रताप बोले— अखिलेश यादव मेरे सबसे करीबी लोगों में शामिल

तेज प्रताप ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा, “आज मेरी लंबी बात उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मेरे प्रियजन अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर हुई। बातचीत के दौरान बिहार की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई। जब उन्होंने मेरा हालचाल लेने के लिए कॉल किया तो महसूस हुआ कि इस संघर्ष में मैं अकेला नहीं हूं।”

बीते दिनों दी थी साजिशों को उजागर करने की चेतावनी

इससे पहले भी तेज प्रताप ने एक पोस्ट के माध्यम से बिना किसी का नाम लिए तीखे शब्दों में कहा था, “मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझने की भूल मत करना। मैं जानता हूं कि मेरे खिलाफ क्या साजिशें रची जा रही हैं। शुरुआत तुमने की है, मगर खत्म मैं करूंगा। इस झूठ और छल के जाल को अब तोड़ने का समय आ गया है। मेरे किरदार पर फैसला मेरी जनता और न्यायालय करेगा, कोई राजनीतिक दल या परिवार नहीं।”

पुराने संबंध को लेकर पोस्ट ने मचाया था बवाल

विवाद की जड़ उस सोशल मीडिया पोस्ट को माना जा रहा है, जिसमें तेज प्रताप के अकाउंट से 12 साल पुराने प्रेम संबंध से जुड़ी तस्वीर साझा की गई थी। तस्वीर में वे अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ नजर आए। जब मामला बढ़ा, तो तेज प्रताप की ओर से सफाई आई कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। हालांकि, तब तक विवाद जोर पकड़ चुका था।

लालू यादव ने लिया सख्त फैसला

तस्वीर वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप का आचरण न तो पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप है और न ही पार्टी की मर्यादा में आता है। इसलिए अब उनकी कोई भूमिका संगठन या परिवार में नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here