सफर बना अंतिम सफर… चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट अटैक

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक को चलती बाइक पर अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई. घटना कटघर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा क्षेत्र की है. मृतक युवक की पहचान कटघर क्षेत्र के भैंडा वाली गली मकबरा निवासी पीतल व्यापारी गुलजार के बेटे हंजला (22 साल) के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने युवक को अचानक गिरते हुए देखा तो उसे बचाने के लिए सीपीआर दिया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. ये दुखद घटना सोमवार की है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

युवक अपनी बाइक पर गिरकर तड़पने लगा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाइक पर सवार होकर एक युवक अपने काम से कहीं जा रहा है. अचानक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी बाइक से टकरा जाती है. फिर युवक अपनी बाइक के ऊपर गिरकर तड़पने लगता है. युवक को तड़पता देख स्थानीय लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं.

परिवार बोला- नहीं थी कोई बिमारी

इसके बाद पता चलता है कि युवक को हार्ट अटैक आया है. फिर स्थानीय लोग युवक को सड़क पर लिटाकर सीपीआर देते हैं, लेकिन मौके पर ही युवक की मौत हो जाती है. युवक की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों का कहना है कि हंजला को कभी कोई बीमारी नहीं थी. जब ये घटना हुई तो वो बाइक लेकर कारीगरों के पास काम का तकादा करने जा रहा था.

वहीं जब युवक को हार्ट अटैक आने की जानकारी मुरादाबाद के डॉक्टर्स को हुई तो उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से लगातार हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. इस समय लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए. डॉक्टर्स ने कहा कि ज्यादा गर्मी में अपने घर से बाहर न निकले. हमेशा अपने हार्ट का ख्याल रखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here